कुएं में गिरकर डूबने से युवक की मौत।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा(म्योरपुर/सोनभद्र)
म्योरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत किरबिल में रविवार को एक युवक की कुएं में उतराया हुआ शव मिला।जिसकी सूचना पर पहुंची म्योरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए दुध्दी भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार शिवशरण पुत्र स्वर्गीय रामनाथ निवासी किरबिल थाना म्योरपुर जनपद सोनभद्र ने थाने में सूचना दिया कि मेरा लड़का रामबरन उम्र करीब 39 वर्ष शनिवार की सुबह 6:00 बजे शौच के लिए खेत की तरफ गया था, पैर फिसलने के कारण खेत में स्थित कुएं में गिरकर डूबने से उसकी मृत्यु हो गई , हम लोगो के द्वारा काफी खोजबीन किया परंतु पता नहीं चला जिसका शव रविवार को कुएं में उतराया हुआ मिला। शव को स्थानीय लोगों के माध्यम से निकलवाकर रखा गया,इसके बाद इसकी सूचना म्योरपुर थाने में दी गई सूचना पर मय हमराह पहुंचे उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए।