संवाददाता:- उपमा गुप्ता

जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” द्वारा आज 25 अगस्त रविवार को अहियापुर तिराहे पर हंगर प्रोजेक्ट के अंतर्गत अन्न वितरण कार्यक्रम 100 पैकेट राशन किट ( आटा, चावल , दाल , सरसो तेल , नमक , आलू , प्याज ) वितरित किया गया।



     अध्यक्ष विकास साहू अपनी टीम के साथ अति निर्धन व्यक्तियो को चिन्हित करके उन्हे आमंत्रित किया एवम सभी को पौष्टिक राशन वितरित किया गया।



इस अवसर पर अध्यक्ष विकास साहू जी ने कहा कि “के द्वारा किया गया। अंजली ने कहा कि गरीब को दान करना व भूखे को खाना खिलाना ही भगवान की असली भक्ति है और हमारा उद्देश्य है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे ।”



वही संतोष साहू उर्फ “बच्चा” जी ने कहा कि “लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” अपने सामाजिक दायित्वों का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन कर रहा हैं जो आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि लोगों की मदद करना ही इंसानियत और मानवता है।”



  इस अवसर पर दशरथ मौर्य, डॉक्टर अरुण चतुर्वेदी, आनंद स्वरूप साहू, आशीष त्रिपाठी, अजीत चौधरी, त्रिपुंड भास्कर मौर्य ,  ललित कुशवाहा ,संतोष साहू “बच्चा” राजेंद्र खत्री आदि कई गण मान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Skip to content