मुख्य समाचार
संदिग्धावस्था में पानी में तैरता मिला शव, पुलिस मौके पर।
सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र । रायपुर थाना क्षेत्र के वैनी चनोखर पुलिया के पास एक अज्ञात नव युवक का शव पानी में तैरता मिला। रायपुर इंस्पेक्टर श्याम बिहारी ग्राम प्रधान वैनी की सूचना पर मौके पर पहुच कर लाश को बाहर निकलवाया।जिसकी शिनाख्त राकेश पाण्डेय २५वर्ष पुत्र रंगलाल पाण्डेय खलियारी के रूप की गई।
राकेश पाण्डेय पेशे से ड्राइवर था।किन परिस्थितियों में खलियारी से वैनी दस किलोमीटर दूर गया संदेह के घेरे में है। रायपुर पुलिस ने पंचनामा भर कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।