संवाददाता:- यू.गुप्ता


सोनभद्र। रेनुकूट सूत्रो से प्राप्त जानकारी के अनुसार रात मे पानी बरसने के कारण छत  पर फिसलन होने के वजह वे जमीन पर गिर पड़े जिसकी वजह से दिव्येंदू  गोस्वामी (इंचार्ज प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय पुराना चैरी) की आज असामयिक मृत्यु हो गई है। वे रेणुकूट मे बीजपुर मोड के पास एक किराये के  मकान में रहते थे। आपको बताते चलें कि अभी कुछ दिन पहले उनकी शादी की इंगेजमेंट भी हुई थी और फरवरी 2025 में उनका शादी होना भी तय था।
उनका परिवार प्रयागराज में रहता था सूचना प्राप्त होते हैं वहां से परिवार के सभी सदस्य चल दिये है।

फाइल फोटो



उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष योगेश पांडेय जी ने अपने भेजे संदेश मे कहा है कि “भगवान दिवंगत आत्मा को शांति और मोक्ष प्रदान करें। इस दुःख की घड़ी में हम सब आपके साथ हैं ! दिवंगत आत्मा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि ! मेरी प्रार्थना आपके और आपके परिवार के साथ है।”

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सर्वेश कुमार गुप्ता जी ने कहा कि “भगवान दिव्येंदू  गोस्वामी की आत्मा को शांति प्रदान करें। मैं उनके असामयिक निधन की खबर सुनकर स्तब्ध हूँ। मैं उनके परिवार के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ और प्रार्थना करता हूँ कि उन्हें इस दु:ख से उबरने का साहस मिले। हमें दिव्येंदू  गोस्वामी की कमी सदैव खलेगी।”

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पवन शुक्लेश जी ने कहा कि “दिव्येंदू  गोस्वामी एक ऊर्जावान और उत्साही साथी थे।आज उनकी मृत्यु की खबर से पुरा का पूरा शिक्षक समाज दु:खी है। ईश्वर उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे।”
इस असामयिक मृत्यु से पूरा का पूरा शिक्षक समाज बहुत ही दु:खी और सदमे मे है।

Skip to content