म्योरपुर / सोनभद्र – आशीष गुप्ता / सोन प्रभात
म्योरपुर। 28 अगस्त 2024 दिन बुधवार को प्राथमिक विद्यालय गाड़िया प्रथम के बच्चों को परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा कॉपी, पेंसिल, रबर, तथा लड्डू का वितरण किया गया।
परोपकार सेवा समर्पण समिति द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों में शिक्षा के प्रति जागरूकता प्रमुख है जो समिति द्वारा बखूबी किया जा रहा है।
सोनभद्र जिला एक आदिवासी बाहुल्य एरिया है यहां के ज्यादातर मूल निवासी आर्थिक रूप से बहुत ही कमजोर हैं ऐसे में उनके बच्चों को स्टेशनरी वितरित करके शिक्षा के प्रति जागरूक करना बहुत ही पुण्य का काम है।
बच्चे देश के भविष्य होते हैं और शिक्षा ही देश को आगे ले जाती है विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए हर बच्चे को उचित शिक्षा दिलाने की आवश्यकता है। आजकल सरकार शिक्षा के प्रति बहुत जागरुक है। ऐसे में यदि हम लोग भी आदिवासी समाज के लोगों के बच्चों को नियमित स्कूल भेजने के लिए जागरुक कर दें, तो हमारे देश को विकसित देश होने का गौरव हासिल हो जाएगा।
इस कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि नितिन भारतीय जी ( मैनेजर आईडीबीआई बैंक) के साथ अध्यक्ष राजकुमार यादव, संतोष सिंह जी, एवं दीपक सिंह जी के साथ स्कूल के पूरे स्टाफ मौजूद थे ।