- पवन शुक्लेश म्योरपुर ब्लॉक अध्यक्ष, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिखाई हरी झंडी।
संवाददाता/ सोनभद्र / उपमा गुप्ता / सोन प्रभात
सोनभद्र,म्योरपुर शिक्षामित्रों की मांगों को लेकर पांच सितंबर2024 से लखनऊ में बेमियादी धरना- प्रदर्शन के लिये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष पवन शुक्लेश जी ने हरी झंडी दिखा करके शिक्षामित्रो के बस को लखनऊ के धरना प्रदर्शन में रवाना किया। लखनऊ मे हजारों की संख्या में संख्या में शिक्षा मित्र अपने-अपने साधनों से, रेल, बस आदि के द्वारा 5 सितम्बर2024 दिन गुरुवार को लखनऊ पुहंचेंगे।
शिक्षा मित्रों के आन्दोलन को समर्थन देते हुये उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक अध्यक्ष पवन शुक्लेश जी ने कहा कि “सरकार शिक्षा मित्रों का समायोजन सुनिश्चित करे और तत्काल प्रभाव से मानदेय में वृद्धि की जाय। शिक्षक संघ इस संघर्ष में शिक्षामित्रों के साथ है।”
शिक्षा मित्र संयुक्त मोर्चा के ब्लाक अध्यक्ष हीरामणि विश्वकर्मा जी ने कहा कि “म्योरपुर ब्लॉक के शिक्षकों एवं शिक्षिका बहनों के सहयोग से से आज शिक्षामित्र लखनऊ के धरती पर पहुंच रहे हैं इसमें सबसे बड़ा योगदान हमारे बड़े आदरणीय शिक्षक भाई एवं शिक्षिका बहनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया यह उसी का परिणाम है।
उन्होने कहा कि आज शिक्षामित्र इतने कम मानदेय मे बच्चों की पढ़ाई, परिवार की परवरिश, दवाई, शादी विवाह आदि को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों को समायोजित नियमित किया जाए। मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को जीवकोपार्जन केलिए नियुक्ति प्रदान किया जाए। टीईटी पास शिक्षामित्रों को नियमों में शिथिलता देते हुए सहायक अध्यापक पद पर नियमित किया जाए। शिक्षामित्रों को पुनः एक अवसर देते हुए अपने मूल विद्यालय में वापस किया जाए। महिला शिक्षामित्रों का विवाहोपरांत उनके ससुराल के जनपद में स्थानांतरण किया जाय। उन्होने एकजुटता पर जोर देते हुये कहा कि आर-पार के संघर्ष से ही सफलता मिलेगी। यह धरना स्थायी समाधान होने तक जारी रहेगा। अपने हक के लिए सभी शिक्षमित्र इस धरने में शामिल होंगे।
इस अवसर पर हीरामणि विश्वकर्मा, श्यामा चरण ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, बाबूराम, विजय लाल, अजय सिंह, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, लाल बाबू यादव, उमाशंकर ओझा, सुनील कुमार, विद्याकांत तिवारी, विजय लाल गौड़, सुजीत कुमार दुबे, देवेंद्र कुमार, बाबूराम, विनोद कुमार सिंह दयानंद, बाबूराम, रामलखन, जीवा, गिरजा शंकर, प्रदीप सिह आदि भारी संख्या में शिक्षामित्र लखनऊ के लिए रवाना हुए।