दुद्धी / सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र।                                                                                   दुद्धी सोनभद्र मुंसिफ कोर्ट परिसर अंतर्गत अनुशासित जीवन शैली के धनी वरिष्ठ अधिवक्ता आई जेड खान ( इस्माइल जहीर खान )  उम्र लगभग 75 वर्ष पुत्र  स्वर्गीय जहीर खान निवासी वार्ड नंबर 6 दुद्धी सोनभद्र का गुरुवार प्रातः लगभग 11:00 बजे निज निवास दुद्धी पर हार्ड अटैक की शिकायत पर परिजन निजी वाहन द्वारा जिला मुख्यालय रावर्ट्सगंज सोनभद्र स्थित मणि हॉस्पिटल पर वरिष्ठ अधिवक्ता को लेकर उपचार हेतु पहुंचे , चिकित्सक अशोक यादव ने मरीज की स्थिति गंभीर देखते हुए वाराणसी हार्ड के स्पेशलिस्ट चिकित्सक बी के सिंह के पास एंबुलेंस में मरीज को ऑक्सीजन लगाकर रेफर किया ।

एंबुलेंस जैसे ही  हिंदूवारी मोड़ दोपहर लगभग 3 बजे पहुंची ही थीं की मरीज को अचानक उल्टी हुई और किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन वापस रावर्ट्सगंज मणि हॉस्पिटल पहुचे जहां मौके पर मौजूद चिकित्सक अशोक यादव ने मरीज को देखते ही मृत घोषित कर शव को घर ले जाने की बात परिजन को बताई। परिजन शव को लेकर दुद्धी घर पहुंचे । जैसे ही स्थानी प्रबुद्ध जनों को सूचना मिली निवास स्थल पहुंचे। गमगीन माहौल में शुभचिंतको का मिलने का सिलसिला समाचार लिखें जाने तक देर रात तक जारी रहा। शुक्रवार को दोपहर जुमें की नमाज के बाद कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक होंगे मिलनसार वरिष्ठ अधिवक्ता आई जेड खान ।

Skip to content