• प्रभारी प्रधानाचार्या ने कहा की बच्चो को पहले से कराया गया था अवगत, देर से आने पर कर दिया जायेगा गेट बंद।

रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा/जितेंद्र चंद्रवंशी सोनभद्र।

दुध्दी स्थानीय कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कालेज के बाहर शुक्रवार की सुबह स्कूल की छात्राओं की भीड़ जमा हो जाने के वजह से एनएच 39 पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई ।मिली जानकारी के अनुसार प्रतिदिन की भाती शुक्रवार को को जब छात्राएं स्कूल पहुंची तब तक स्कूल का गेट बंद हो गया था।जिसके कारण सड़क पर स्कूल के गेट के बाहर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे अभिभावकों ने जम कर हंगामा किया लोगो ने आरोप लगाते हुए कहा की गेट बंद करके बच्चो को बाहर छोड़ देना बहुत गलत है आए दिन यहां दुर्घटनाएं होती रहती है।इसका जिम्मेवार कोन होगा।हंगामा होता देख गेट के बाहर आई प्रभारी प्रधानाचार्य ने मौके पर अभिभावकों को समझा कर मामला शांत कराया और बच्चो को गेट के अंदर बुलाया।तब जाकर मामला शांत हुआ।

इस संबंध में जब प्रभारी प्रधानाचार्य से बात किया गया और पूछा गया की क्या बच्चो को ये पहले बताया गया था की देर से आने गेट बंद कर दिया जायेगा तो उन्होंने बताया की बच्चो को कई दिन पहले ही बताया गया था की 7:30 पर स्कूल समय है अगर आप लोग 8:00 बजे तक भी आते है तो गेट के अंदर आने दिया जायेगा नहीं तो गेट बंद कर दिया जायेगा।आज जो छात्राएं 8 बजे के बाद आई थी वही बाहर खड़ी थी।साथ ही बताया की हर 15 मिनट पर बच्चो को गेट के अंदर बुला लिया जाता है।हम बच्चो को अच्छी शिक्षा के प्रति अनुशासन में लाने की कोशिश कर रहे है लेकिन यह लोगो द्वारा सहयोग करने की बजाय विरोध किया जा रहा है।

Skip to content