रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा/म्योरपुर/सोनभद्र
म्योरपुर विकास खंड के अंतर्गत शिशवा ग्राम पंचायत में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गौंड ने शुक्रवार को 500 मीटर लंबे नाली का उद्घाटन किया।शिशवा ग्राम पंचायत में लगने वाले बाजार में सड़क के किनारे 500 मीटर लंबे नाली निर्माण का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख ने पूजा पाठ के साथ किया।इस उद्घाटन समारोह में ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गौंड ने कहा कि यह नाली निर्माण ग्राम पंचायत के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इससे ग्रामीणों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के मामले में बहुत लाभ होगा।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सिसवा जनक लाल, ग्राम प्रधान गढ़िया प्रेमचंद यादव, ग्राम प्रधान कचन राजपती विश्वकर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य बजरंगी, सफाई कर्मी रामधनी एवं मानोज सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख मानसिंह गौंड का धन्यवाद किया और कहा कि यह नाली निर्माण उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।