दुद्धी / सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी / सोन प्रभात

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती विशेष बैठक पर दुद्धी में वॉलीबॉल ,फुटबॉल, बास्केटबॉल ,खो – खो आदि प्रतियोगिता आयोजन की बनी सहमति , दुद्धी सोनभद्र तहसील अंतर्गत मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकादमी की वार्षिक समीक्षा बैठक अध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता एडवोकेट के निवास पर संपन्न हुई ।

बैठक की अध्यक्षता शिव शंकर गुप्ता द्वारा किया गया और वार्षिक समीक्षा बैठक में आय – व्यय की प्रस्तुति सहित आगामी कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में दुद्धी रामलीला मैदान पर वालीबाल, बास्केटबाल, फुटबॉल , खो – खो ,कबड्डी आदि प्रतियोगिता का आयोजन दुद्धी सहित जनपद सोनभद्र में किए जाने हेतु उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ द्वारा निर्देशित पत्र से अवगत कराया गया । उक्त संदर्भ में प्रशासन के बीच बालीबाल प्रतियोगिता आयोजन की सहमति संतुति प्रदान कराए जाने पर कार्यप्रगति पर है की जानकारी दी गई । संरक्षक नंदलाल गुप्ता एडवोकेट ने कहा की सदस्यता अभियान चलाकर लोगों को जोड़े जाने की अवश्यकता है। जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स एकेडमी द्वारा लगाई गई फुटबॉल की नर्सरी फलीभूत हो रही है जो प्रशंसनीय है । पदाधिकारी के सक्रियता पर जोर दिया गया । सफल कार्यक्रम आयोजन कराई जाने हेतु धनसंग्रह , सदस्यता शुल्क जमा करने आदि सम्बन्धी विचार प्रेमचंद यादव एडवोकेट , अमरनाथ , डॉक्टर इस्लामुल हुदा, उपेंद्र कुमार तिवारी एडवोकेट आदि द्वारा रखा गया। खेल को बढ़ावा दिए जाने हेतु आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र पर जोर दिया गया । इस मौके पर डॉक्टर शर्मा , प्रीति कुमारी आदि लोग मौजूद रहे ।

Skip to content