डाला / सोनभद्र / जितेंद्र चंद्रवंशी/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- नगर पंचायत के कार्यालय के पास स्थित 6 वर्षीय बालिका कूड़ा वाहन के चपेट में आने से घायल हो गई
प्राप्त जानकारी अनुसार आज शनिवार को सुबह लगभग 7:20 बजे नगर पंचायत डाला बाजार के कार्यालय के पास स्थित मोहल्ले की रुद्रांशी कुमारी उम्र लगभग 6 वर्ष पुत्री पंचम निवासी नई बस्ती डाला को कूड़ा उठाने वाली वाहन के चालक द्वारा बैक करने के दौरान धक्का मार दिया गया जिसके कारण 6 वर्षीय बालिका घायल हो गई वहीं आनन फानन में परिजन व वाहन चालक समेत आसपास के रहवासियों ने घायल बालिका को डाला स्थित निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार करवाया गया।
वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि रुद्रांशी कुमारी उम्र लगभग 6 वर्ष पुत्री पंचम ने अपने घर से कीर्ति कुमारी उम्र लगभग 4 वर्ष पुत्री राजीव उर्फ चिंटू पटेल के घर के लिए दोनो एक साथ हाथ पकड़ नगर पंचायत कार्यालय रोड़ से जा रही थी उसी दौरान कूड़ा उठाने वाली वाहन को चालक ने बैक करने समय ही रुद्रांशी 6 वर्षीय घायल हो और कीर्ति बच गई
जहां नगर पंचायत कार्यालय समस्त कर्मचारी नगर अध्यक्षा के निर्देश पर बेहतर उपचार हेतु प्रयासरत हैं।