अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री द्वारा नगर पंचायत परिक्षेत्र में कचरा एकत्र व जलाए जाने के विरोध में सभासदों ने सौंपा ज्ञापन।
डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- शनिवार शाम को नगर के सभासदों ने दिए गए ज्ञापन की जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत के परिक्षेत्र में अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री कम्पनी द्वारा जो कचरा जलाने से एवं एकत्रित करने से पूरे नगर पंचायत में बहुत ही गंदी दुर्गन्ध एवं विषैली दुर्गध से पुरे डाला नगर में समस्या उत्पन हो रही है जिससे डाला नगरवासियों का बहुत सारी समस्यायों और बीमारी फैल रही है। यदि इनको जल्द ही इसका निवारण होना चाहिए नहीं तो तो हम सभी नगर वासियों के साथ कम्पनी के खिलाफ आन्दोलन के लिए बाध्य होगे।
जिसको लेकर नगर के सभासदों ने अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री यूनिट हेड के नाम ज्ञापन, आर सी पांडेय को सौंपते हुए उक्त समस्या से अवगत करवाया गया।
वहीं सभासदों ने यह भी बताया कि कंपनी में दुसरे जिला एकत्रित बदबूदार कचड़ा ट्रकों में लादकर कंपनी में नष्ट व जलाने हेतु लाया जाता है जिसके कारण जब नगर में यह ट्रक नगर से गुजरती है तो बहुत ज्यादा बदबू करता है और कंपनी में जलाया जाता है तो उसके वजह से पूरे नगर में दुर्गंध देता है।
इस दौरान सभासदों में अवनीश देव पाण्डेय, बलवीर कुमार चद्रवंशी, विशाल कुमार गुप्ता प्रदीप कुमार, राजेश कुमार पटेल संतोष कुमार कुशवाहा सुरेश कुमार के साथ अंशु पटेल शामिल रहे।