डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- विकास खण्ड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिल्ली मारकुंडी के टोला सेवा सदन डाला सब बारी के पिछे बिरसा मुंडा मुख्यमंत्री क्लस्टर आवास के पास से लगभग सौ मीटर से अधिक का कवर्ड नाली निमार्ण कार्य में अनियमिता को देखते रविवार को गोविन्द कुमार भारद्वाज सदस्य प्र. वार्ड नं 3, अमित सिंह, विकास गुप्ता दीपक सिंह अविनाश चौधरी टिंकू गुप्ता हंसराज गुप्ता आत्मा राम गुप्ता आदित्य यादव निर्भय चौधरी रहवासियों ने विरोध प्रदर्शन कर जताया रोष।


बात करें तो जहां मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी जी नगर समेत गांव मुहल्ले को स्वच्छता अभियान से जोड़ने का प्रयास करते हुए आनेको योजना चलवा रहे वहीं दूसरी तरफ से ठेकेदारो द्वारा मुख्यमंत्री जी के मनसूबे पर पानी फेरते हुए सरकार की छवि को धूमिल कर जेब भरने में लगे हुए हैं ऐसा ही मामला डाला बारी में पक्की नाली निर्माण कार्य के दौरान प्रकाश में आ रहा है जिस पर रहवासियों ने जांच की मांग उठा रहे है। 
जहा ग्राम पंचायत वार्ड नंबर तीन सदस्य प्रतिनिधि गोविन्द भारद्वाज ने बताया कि डाला बारी में स्थित बिरसा मुंडा मुख्यमंत्री क्लस्टर आवास के पास से मुख्य मार्ग वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग तक पक्की नाली निर्माण चोपन ब्लाक से आरईएस के जेई साहब के देखरेख में पक्की नाली का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमें बहुत ही अनियमिता के साथ ठेकेदार द्वारा घटिया समाग्री का प्रयोग किया जा रहा है वहीं समाग्री में जो हाफईचीं मिट्टी युक्त गिट्टी प्लांट संचालकों द्वारा स्क्रैप में फेंक देते हैं उसी मिट्टी युक्त हाफईचीं गिट्टी का प्रयोग नाली के ढक्कन निर्माण कार्य में धड़ल्ले से प्रयोग करते चले आ रहे साथ ही नाली निर्माण कार्य में घटिया किस्म के ईट का भी प्रयोग किया गया है नाली निर्माण में पीसीसी पता चला है जिसको लेकर हम जिलाधिकारी महोदय जी से जांच करने की मांग करते हैं।


     रहवासी आत्माराम गुप्ता ने बताया कि पक्की कवर्ड नाली निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा मनमानी तरिके से मानक विहीन कार्य करते हुए घटिया समाग्री का प्रयोग किया जा रहा है एक तो बड़ी वर्षों के बाद विकास कार्य इस वार्ड में हो रहा उसको भी ठेकेदार मनमानी करते हुए जेब भरने में लगा हुआ है ।
इस संबंध में प्रधान प्रतिनिधि अमरेश कुमार यादव ने बताया कि उक्त कार्य को लेकर मैंने दो बार मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना भी किया हूं जिसके उपरांत अनियमिता को लेकर मैं ब्लाक में शिकायत किया था लेकिन कोई असर नहीं दिखा और ठेकेदार मनमानी तरिके से मानक विहीन नाली निर्माण कार्य करवाते चले जा रहे हैं
वहीं इस संबंध में मोबाइल फोन से जेई विकास पटेल से जानकारी लेने पर उक्त मामले को टालमटोल करते हुए फोन रख दिया गया।

Skip to content