सोनभद्र के शिक्षा मित्र 05 सितंबर 2024 लखनऊ मे करेंगे आंदोलन, बैठक कर बनाई रणनीति।
म्योरपुर/ सोनभद्र / उपमा गुप्ता / सोन प्रभात
बी.आर.सी.केंद्र देवरी पर शिक्षक,शिक्षा मित्र, अनुदेशक संयुक्त संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में ब्लॉक संसाधन केंद्र म्योरपुर पर आज दिनांक 01.09.2024 रविवार को लखनऊ 05 सितंबर 2024 धरना हेतु रणनीति तैयार की गई । काफी संख्या मे ब्लॉक म्योरपुर के शिक्षामित्र लोग उपस्थित रहे।
ब्लॉक संसाधन केंद्र देवरी परिसर में आयोजित की गई इस बैठक मे आगामी 05 सितंबर को लखनऊ के ईको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन की सफलता को लेकर रणनीति बनाई गई। सभी शिक्षा मित्रों से आह्वान किया गया कि अभी से तैयारी शुरू कर दें और धरने में ज्यादा से ज्यादा शिक्षा मित्रों की सहभागिता हो।
ब्लाक अध्यक्ष हीरामणि विश्वकर्मा जी ने कहा कि “संगठन की ओर से प्रमुख मांग स्थायीकरण होने तक शिक्षामित्रों को समान कार्य, समान वेतन लागू किया जाए। इस महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं। विद्यालय में शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा हैं। हम लोगों को ईएल, चिकित्सा अवकाश, प्रसूता छुट्टी भी नहीं दिया जा रहा है। शिक्षा मित्रों की पूरी तरह से उपेक्षा की जा रही है।”
इस अवसर पर बिब्बो सोनी, रेखा जायसवाल, संगीता देवी, श्यामा चरण, ज्वाला प्रसाद विश्वकर्मा, कैलाश प्रसाद, गिरिजा शंकर, जगत नारायण यादव, विजय लाल गौड़, अशोक कुमार, हीरामणि विश्वकर्मा, राजेश कुमार गौड़ आदि शिक्षामित्र उपस्थित रहे।