डाला / सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र स्थानीय डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शहीद स्थल के आगे डिवाइडर कटिंग के पास रविवार देर शाम लगभग 7:15 बजे तेज रफ्तार से तेलगुडवा के तरफ से आ रही राखड लदा वाहन संख्या UP 32 ON 0671ट्रेलर किसी कारण वश ब्रेकर कूदते हुए अनियंत्रित होकर साइड में लगे नगर पंचायत की स्ट्रीट लाइट के पोल को धक्का मारकर तोड़ते हुए सड़क के किनारे पहले से खड़ी ट्रक वाहन संख्या UP 64 AT 4286 को पिछे से जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें दोनों वाहन पलट गया। 

इस दौरान ट्रेलर का चालक केविन फंस गया जिसके उपरांत सूचना पाकर मौके पर पहुंची डाला पुलिस व स्थानीय लोग तत्काल मौके पर पहुंचकर केविन में फंसे चालक व परिचालक को बड़ी मुश्किल से केविन से बाहर निकलवाते हुए दोनों घायलों को ऐम्बुलेंस से चोपन अस्पताल भेजवाया गया।
जिसके बाद डाला चौकी इंचार्ज शिव कुमार सिंह द्वारा बाधित आवागमन बहाल हेतु पलटी वाहनों को हटवाने में लगे रहे।

Skip to content