हिंदू वाहिनी संघ के मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर लोगों में हर्ष।
सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
, सोनभद्र। हिंदू वाहिनी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ दीक्षित के संस्तुति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राखी शुक्ला ने अरविंद प्रकाश मालवीय को विंध्याचल मंडल मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का मंडल अध्यक्ष मनोनीत किया है। जिससे जिले के आस पास के लोगों में हर्ष ब्याप्त है।
आपको बतादें कि मालवीय उदार छवि ईमानदार प्रवृत्ति के हैं इन्होंने अपना जीवन समाज सेवा के क्षेत्र में ज्यादातर समय बिताया है और अनेक संगठन के महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है साथ ही प्रखर वक्ता भी हैं। इनके मनोनयन से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। उन्होंने अपने वक्तब्य में कहा कि मैं संगठन के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए संगठन को आगे ले जाने के लिए कार्य करता रहूँगा। इनके मनोनयन से लोगों में भी खुशी देखी जा रही है।