दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात                                                                             

दुद्धी सोनभद्र आस – पास के प्राइवेट शिक्षक व विद्यालय के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्यो की बैठक सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी सोनभद्र में  संपन्न हुई। जिसमें क्षेत्र के गरीब आदिवासी छात्राओं के विकास तथा छात्र छात्राओं में प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रति जागरूक , प्राथमिक तथा जूनियर परिषदीय  प्राइवेट विद्यालयों के छात्र छात्राओं में खेल के प्रति जागरूकता लाने व एक क्षेत्रीय टूर्नामेंट आयोजन करने की सामूहिक चर्चा हुई। बैठक विश्वजीत गुप्ता प्रबंधक सरस्वती शिक्षा निकेतन खजूरी की अध्यक्षता में हुई।

जिसमें रामप्रवेश  अनुभव बाल विद्यालय कादल, श्रवण कुमार डीएलसी पब्लिक स्कूल दुद्धी , कृष्ण कुमार डीपीएस स्कूल दुद्धी ,राजेश्वर श्रीवास्तव  सोनांचल इंटर कॉलेज दुद्धी , रविंद्र कुमार सिंह , श्री राम पब्लिक स्कूल दुद्धी , नीरज शुक्ला सीपीएस स्कूल दुद्धी, रणजीत सिंह रामजी पब्लिक स्कूल विंढमगंज , अनिल कुमार द्विवेदी आदर्श स्कूल विंढमगंज , दुर्गेंद्र तिवारी ज्ञान मंदिर स्कूल विंढमगंज  रमाकांत मौर्य , ज्ञानदीप स्कूल बीडर , शैलेश कुमार श्रीवास्तव , नंदकिशोर कनौजिया ,दीपक कुमार , विजय कुमार आदि उपस्थित रहे । ऐतिहासिक पहल से आने वाले समय में बच्चों को शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद व समसामयिक क्षेत्र में पारंगत छात्र-छात्राएं हो सकेंगे । प्रबुद्ध जनों ने सराहनीय कार्य की प्रबंधक /प्रधानाचार्य आदि की भूरि भूरि प्रशंसा किया है ।

Skip to content