मानवता हुई शर्मसार 8 वर्षीय छात्रा से गांव के अधेड़ राजमिस्त्री ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार।
- कक्षा 4 की 8 वर्षीय नाबालिक छात्रा से गांव के ही राज मिस्त्री ने किया दुष्कर्म , अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
- बी एन एस की धारा 65 ( 2 ) 351 ( 3 ) व पास्को एक्ट की धारा 5 एम व 6 के तहत मामला पंजीकृत कर लिया।
दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र कोतवाली / थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की 8 वर्षीय छात्रा के साथ उसी गांव के ही एक राजमिस्त्री ने हैवानियत किया। मामला तब सामने आया जब मासूम बच्ची ने माता-पिता को अपने साथ हुए दरिंदगी के बारे में बताया। घटना के बारे में सुनकर माता-पिता के होश उड़ गए। घटना से व्यथित माता-पिता थाने पहुंच गए और प्रभारी निरीक्षक को पूरा घटनाक्रम के बारे में बताया व लिखित तहरीर दी। मामले को गंभीरता से लेते हए सुसंगत धराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की छानबीन की जा रही है।
ज्ञात हों की 1 सितंबर को प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली कक्षा चार की 8 वर्षीय छात्रा अपने घर से कुछ दूरी पर एक पेड़ के नीचे गांव के अन्य बच्चों के साथ दोपहर करीब 2 से 3 बजे खेल रही थी इसी बीच गांव के ही 48 वर्षीय राज मिस्त्री ने उसे मासूम को बहला फुसला कर अपने चाचा के एक जीर्ण शीर्ण घर में ले गया तथा उसके साथ दरिंदगी करने लगा तभी बच्ची चिल्लाने लगी जिसके बाद उस व्यक्ति ने उसके मुंह में कपड़ा डाल दिया। इस दौरान बच्ची बेहोश हो गई होश में आने के बाद किसी तरह वह घर पहुंची और रो-रो कर अपने माता-पिता से अपने साथ हुए हैवानियत की दस्तान बताने लगी। यह सुन माता-पिता अवाक रह गए।
पिता ने कहा साहब मेरी लड़की के साथ दरिंदगी हुआ है न्याय दिलाइए
1 सितंबर की शाम कोतवाली पहुंचे मासूम के पिता ने प्रभारी कोतवाल के पास जाकर बोला साहब मेरी बच्ची के साथ दरिंदगी हुआ है न्याय दिलाइए यह सुन उप निरीक्षक मक्खन राम ने उक्त व्यक्ति के पूरे बात को सुना और बिना समय गवाए उसके द्वारा दिए तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है ।
पुलिस ने बताया आरोपी को कर लिया गया है गिरफ्तार
पुलिस ने बताया की प्रकरण संज्ञान में आते ही 2 सितंबर को तहरीर के आधार पर आरोपी रामखेलावन के खिलाफ बीएनएस की धारा 65(2), 351(3) और पाक्सो एक्ट की धारा 5एम और 6 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार था
आज उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्यवाही की जा रही है।
क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह चंदेल ने बताया कि दुद्धी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 8 वर्षीय बालिका के साथ उसी के पड़ोस में रहने वाले उम्रदराज एक व्यक्ति जिसकी उम्र 48 वर्ष है उसके द्वारा यह घटना कारित किया गया है उस संबंध में दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।