आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत।
संवाददाता—संजय सिंह
चुर्क सोनभद्र आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवती की मौत प्राप्त जानकारी अनुसार बुधवार की देर शाम नगर पालिका वार्ड नंबर 4 सहिजन कला में बड़ा हादसा हो गया। घर के पास स्थित खेत में धान की सोहनी करने पहुंची महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई महिला के चीखने पर जब तक परिजन मौके पर पहुंचे उसकी मौत हो गई थी।
इस घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों व शुभ चिन्तकों को हुई दिवंगत महिला के घर भारी भीड़ जुट गई सहिजन कला गांव निवासी महादेव उर्फ मोली पटेल किसान हैं। शाम दो बजे के लगभग गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हुई तो महादेव की 21 वर्षीय पुत्री मनीषा घर के सामने खेत मे अपने खेत में धान की सोहनी कर रही थी खेत में पहुंचते ही तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरी तो मनीषा बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। परिजन उसे इलाज के लिए लोढ़ी के एक अस्पताल ले गए, परीक्षण के बाद अस्पताल के डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया महिला की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल लोढ़ी भेजा गया है।