डाला / सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र। स्थानीय डाला चौकी क्षेत्र के बाड़ी ओवर ब्रिज के पास गुरुवार को खनन क्षेत्र से बोल्डर परिवहन करने वाली तेज रफ्तार टिपर ने एक मोटर साइकिल को अपने चपेट में ले लिया जिससे मोटर साइकिल टिपर के नीचे आकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।

वहीं गलिमत यह रही कि मोटर साइकिल चालक बाल बाल बच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक चालक देवलाल निवासी प्रीत नगर थाना चोपन अपने मोटर साइकिल से जैसे ही बाड़ी ओवर ब्रिज के पास पहुंचे की इतने में खनन क्षेत्र से बोल्डर लेकर निकली तेज रफ्तार टिपर ने मोटर साइकिल को अपने चपेट में ले लिया और बाइक को कुछ दूरी तक घसीटते हुए आगे बढ़ गया जबकि गलिमत यह रही कि बाइक चालक टिपर के चपेट में नहीं आया और बाल बाल बच गया।घटना होते ही आस पास के लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई तथा सुचना पर मौके पर पहुंची डाला पुलिस ने लोगों की मदद से बाइक को टिपर से निकलवाया व टिपर को चौकी परिसर में खड़ा कर दिया। आये दिन खनन क्षेत्र से निकलने वाले ओवर स्पीड टिपरो से आवाम को काफी मुश्किलो का सामना करना पड़ता हैं जबकि टिपर चालक ज्यादा ट्रिप लगाने के चक्कर में ओवर स्पीड से बाज नहीं आते हैं। बोल्डर परिवहन करने वाले टिपरो की वजह से ही स्टेट हाइवे व खन्ना कैम्प के पास आये दिन छोटे बड़े पत्थर गिरे देखने को मिल जाते हैं वहीं पथ्थर जो बड़े दुर्घटना को दावत देते रहते हैं।