संवाददाता/ सोन प्रभात
जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर “सूरज” द्वारा हरियाली तीज महोत्सव का कार्यक्रम पूर्व अध्यक्ष लायन संतोष मौर्य के फुलवारी बगीचे पर रखा गया। जिसमे लेडी लायंस द्वारा नृत्य , संगीत , एवम गेम के विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक लायन प्रसून मौर्य ने महिला मंडल की सभी सदस्यो को चूड़ी , बिंदी , नारियल , सिंदूर इत्यादि सुहाग चिन्ह भेंट किए।
क्लब की प्रथम महिला स्वाति साहू ने कार्यक्रमों में विजेता को पुरस्कृत करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम से नारियों में आत्मविश्वास की बढ़ोतरी होती है।
क्लब की वरिष्ठ सदस्य एवम उपाध्यक्ष प्रथम लायन ममता खत्री ने नारी शक्ति के उत्साहवर्धन के लिए फन्नी गेम के आयोजन में प्रथम पुरस्कार लायन एवम द्वितीय पुरस्कार लायन प्रीति साहु को मिला।
सभी विजेताओं में हर्ष, उल्लास एवम सम्मान प्राप्त करने की खुशी दिखाई दी । समापन पर संयोजक प्रसून मौर्य ने महिला मंडल का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में डॉक्टर उज्जवला , मीना साहू , अनिता आदि लोगों ने बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया।