डाला/ सोनभद्र – अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र नगर के डाला बाजार में बृहस्पतिवार को लगभग दोपहर 12:00 बजे नगर के सामाजसेवियो के द्वारा अमर शहीद भारत लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद जी का शहादत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसके मुख्य अतिथि डॉ भागीरथी सिंह मौर्य व विष्टिअतिथि विजय मल, मनोज कुमार बौद्ध मंगला प्रसाद रहे । जहां सर्व प्रथम बाबू जगदेव प्रसाद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया। 

जिसके उपरांत बाबू जगदेव प्रसाद जी जीवनी पर मुख्य अतिथि भागीरथी सिंह मौर्य द्वारा प्रकाश डाला गया वहीं आगामी 15 सितम्बर को बाबू जगदेव प्रसाद जी के शहादत दिवस के उपलक्ष्य में रामलीला मैदान राबर्ट्सगंज में आयोजित कार्यक्रम को लेकर गहन विचार विमर्श किया गया
इस दौरान टीम में लक्ष्मण कुशवाहा शंख्ठा मौर्या, अर्जुन सिंह संतोष कुमार उर्फ बबलू दीपू सिंह पटेल अवधेश चौहान धरम मौर्या ,आरएन मौर्या आदित्य मौर्या आभास मौर्या सुधिर कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।