दुद्धी / जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ/ सोनभद्र
दुद्धी सोनभद्र भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति विद्वान डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्मदिन शिक्षक दिवस के अवसर पर अपने अपने तरीके से गुरु शिष्य की परंपरा के अनुपालन में एक और रामलीला खेल मैदान पर खेल के नन्हे मुन्ने बगिया को सींचने में लगे ओलंपिक संघ जनपद सोनभद्र के उपाध्यक्ष शिव शंकर गुप्ता को गुरू स्वरूप मान के केक काटकर अनुज फुटबॉल खेल के शिष्यों ने गुरु का चरण छूकर आशीर्वाद लिया और बच्चों ने उल्लास उमंग के बीच मस्ती की। फुटबॉल खिलाड़ियों के इस आयोजन से अभिभूत उपाध्यक्ष ने आभार व्यक्त किया । जहां कमेटी के डॉक्टर इस्लामुल हुदा, मुजीब खान व कोच सुधीर कुमार, सुनील कुमार आदि खिलाड़ी सम्मिलित रहे । सी एच सी पर वहीं रक्त वीरों ने रक्तदान शिक्षक दिवस के अवसर पर लोगों में लहू की रवानी बनकर जिंदा रहने की अनूठी पहल सोनू व महेश कुमार ने रक्तबीर अफसार रजा के पहल पर की ।
विभिन्न विद्यालयों में सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गुरुओ को विभिन्न प्रकार से सम्मानित कर शिष्यों ने गुरुओं का आशीर्वाद लिया । कई छात्र-छात्राएं ने अपने अपने अभिभावक से गुरु के लिए स्पेशल गिफ्ट का आग्रह किया तो अभिभावको ने भी बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए सम्मान के इस परंपरा को जीवंत रखा । जिससे विद्यालय में रौनक छाई रही ।
भाऊराव देवसरस राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दुद्धी, राजकीय इंटर कॉलेज दुध्दी , राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुद्धी, सोनांचल इंटरमीडिएट कॉलेज दुद्धी , गणेश दत्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मल्लदेवा,राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान धनौरा , डीपीएस स्कूल, जेम्स स्कूल , सेंट जेवियर्स स्कूल आदि विभिन्न विद्यालयों में प्रथम उपराष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के रूप में उत्साह उमंग से मनाया गया।