रिपोर्ट/ बाबू लाल शर्मा /म्योरपुर/सोनभद्र
म्योरपुर रेंज अन्तर्गत स्थानीय कस्बा स्थित मून स्टार इंग्लिश स्कूल परिसर में गुरुवार को डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस पर एक पेड़ गुरु के नाम के तहत स्कूल के बच्चो शिक्षकों और वनकर्मियों द्वारा संयुक्त रूप से पौध रोपण किया गया।
वहीं विद्यालय में शिक्षक दिवस पर बच्चो द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिक्षको को सम्मानित किया गया और तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। शिक्षक दिवस पर डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के फोटो पर पुष्प अर्पित और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
बच्चो ने शिक्षको के लिए म्यूजिकल चेयर खेल का आयोजन किया और शिक्षक दिवस पर बच्चों ने अपने भाषण में शिक्षक दिवस की महत्ता पर ध्यान आकर्षित किया।
अपने संबोधन में स्कूल की प्रधानाचार्या विशाखा राय ने कहा की पर्यावरण को सुरक्षित रखने का एक मात्र उपाय पेड़ पौधा ही है इसलिए सभी लोग ज्यादा से ज्यादा पौध रोपण करे।इसके बाद सभी लोगो ने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।इस दौरान स्कूल के प्रधानाचार्या विशाखा राय, संघमित्रा चंदा उप प्रधानाचार्य, शिक्षक दीपक राय, मुरली मनोहर यादव, आशीष गुप्ता , रोहित, अविनाश और विद्यालय स्टाफ समेत विद्यार्थी व वन विभाग से वन दरोगा विजेंद्र सिंह,अनिल कुमार,विद्या पांडे, सकील खान व रेंज के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।