सोनभद्र / सोन प्रभात / आशीष गुप्ता
सोनभद्र जिले के समस्त विकासखंडों में प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर समस्त गांवो में खुली बैठक की जा रही है। गांवों में लगातार पंचायत भवनों पर ग्रामीणों की भीड़ मिल रही है। आवास योजना का लाभ पात्र को मिले इसे लेकर खुली बैठक में बात चीत और समीक्षाएं की जा रही हैं।
म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध गांव में हुई खुली बैठक
प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित कराने लिए इस क्रम में ग्राम पंचायत सागोबांध में खुली बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थिति रहे। इस बैठक में प्रधान मंत्री आवास योजना के बारे विस्तृत जानकारी दी सचिव अरुण उपाध्याय के द्वारा दी गई।
बैठक में लोगों के सवालों का जवाब भी दिया गया। इस मौके पर पंचायत सचिव अरुण उपाध्याय, ग्राम प्रधान अनामिका देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल,रोजगार सेवक श्याम नारायण, पंचायत सहायक शकुंतला देवी मौजूद रहे।