अधेड़ का लोधवा नदी के छलके में मिला शव हड़कंप।
दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
दुद्धी,सोनभद। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम झारो खुर्द में दोपहर 4:00 बजे लोधवा नदी पानी के छलके मे उपलाया हुआ अधेड़ का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गई। पानी से शव को निकाल कर पहचान कराया गया तो उसकी पहचान दलबीर सिंह पुत्र स्वर्गीय बाबा सिंह ग्राम झारो के रूप में हुई।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष पनिका के द्वारा दुद्धी कोतवाली पुलिस को अधेड़ के शव मिलने की सूचना दी गई।
सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने शव को कब्जे मिले पंचनामा कर पीएम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी मर्चरी में भेजवा दिया एवं अग्रिम कार्रवाई में जुट गए।