दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात


दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी बाजार के कुछ दुकानदारों द्वारा एक रूपये के छोटे सिक्के स्वीकार नही किए जाने को लेकर युवा अधिवक्ता पीयूष कुमार एडवोकेट, विश्व हिंदू परिषद जिला सहमंत्री ने आवाज उठायी हैं।

उन्होंने तहसील समाधान दिवस में 1 रु का छोटे सिक्के को चलन में लाने की मांग उठायी। तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे उपजिलाधिकारी निखिल यादव ने शिकयत की तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी दुद्धी से रिपोर्ट मंगवाकर कार्यवाही करने की बात कही। उपजिलाधिकारी यादव ने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइन के अनुसार एक रूपये के सभी सिक्के चलन में हैं, कोई भी दुकानदार या संस्था 1 रु के सिक्के लेने से मना करता हैं तो उसके विरुद्ध होगी कार्यवाही होगी। युवा अधिवक्ता ने बताया कि 1 रु के सिक्के सरकार द्वारा बंद नही किये गए हैं, फिर भी इस समय 1रु के सिक्के के भ्रांति बाजार में फैल गई है। छोटे सिक्के को लोग आपस मे लेंन देंन नही कर रहे है। वही व्यापारी भी मजबूरी में सिक्के नही ले रहे है जिससे भारतीय मुद्रा का अपमान हो रहा है इसकी लिखित शिकायत तहसील दिवस में करके 1 रु के छोटे सिक्के चलन में लाने की आवाज उठायी गई हैं।

Skip to content