मुख्य समाचार
नवागत थाना प्रभारी को चोरों की सलामी।
सोनभद्र,सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कुछ थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में शनिवार को देर रात बदलाव किया। बदलाव की जानकारी होते ही चोरों ने नवागत थाना प्रभारी राम दरस राम को खलियारी बाजार से सायं काल 7,30 पर बाइक चुरा कर चैलेंज कर दिया। सब्जी विक्रेता अशोक जायसवाल की बाइक UP 64 AF, 1982 दुकान के बाहर खड़ी थी उनके पिता दुकान पर मौजूद थे और बाइक गायब हो गई।
इससे पहले पनिकप खुर्द में रोड से मनोज कुमार मौर्य की बाइक चोरी हो गई है जिसका कोई अता पता नहीं है। देखना यह है कि नवागत थाना प्रभारी इस चैलेंज को किस प्रकार स्विकारते हैं।