- स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से बंटवाई जा रही मच्छरदानी।
रिपोर्ट/बाबू लाल शर्मा/म्योरपुर/ सोनभद्र
म्योरपुर विकास खण्ड के ग्रामीण क्षेत्रो में मलेरिया एवं डेंगू जैसे बीमारियों से बचाव हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। जिससे ग्रामीण मलेरिया एवम डेंगू जैसे बीमारियों से पीड़ित न हो।स्वास्थ्य विभाग आशा कार्यकत्रियों के माध्यम से मच्छरदानी का वितरण तो ग्राम पंचायतों में करवा रहा है परन्तु आशा कार्यकत्रियों द्वारा मच्छरदानी वितरण में धन उगाही की जा रही है।
रविवार को डढीहरा पंचायत भवन पर मच्छरदानी का वितरण किया गया। जिसमे ग्रामीण महिलाओं फूलमती ,मुन्नी, पुतल ,सरोजिनी, संतरा,कलावती ,बबली देवी, फूलमती देवी ,छनवा, मंगली व अन्य ने कहा की हम लोगो से प्रति मच्छरदानी 30 – 30 रुपये गसे वसूले गए।जबकि मच्छरदानी का वितरण निःशुल्क करना है ।ग्रामीणों ने मुख्यचिकित्साधिकारी सोनभद्र का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए मच्छरदानी वितरण में वसूली करने वाले कर्मचारियों पर कारवाही की मांग किया है।इस संदर्भ में जब मलेरिया इंस्पेक्टर म्योरपुर अभिषेक पांडेय से बात किया गया तो उन्होंने बोला की मच्छरदानी निःशुल्क बांटा जाना है, मामला संज्ञान में है संबंधित आशा कार्यकर्त्री के खिलाफ सख्त कार्यवाही किया जायेगा।