म्योरपुर/ सोनभद्र / आशीष गुप्ता / बाबूलाल शर्मा / सोन प्रभात

म्योरपुर विकासखंड के सागोबांध गांव में समिति की खुली बैठक आहूत की गई, जिसमें सर्वसम्मति से इस साल भी भव्य दूर्गा पूजा और रामलीला मंचन का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।  गांव के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि गोपाल गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 02 अक्टूबर से आरंभ होकर रामलीला का मंचन 13 अक्टूबर तक चलेगा। समिति को दृढ़ता देते हुए सबने एक साथ मिलकर आयोजन को सम्पन्न कराने का संकल्प लिया।



दूर्गा पूजा और रामलीला समिति के दायित्वों की बात करे तो अध्यक्ष सुजीत गुप्ता, उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, कोषाध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, निर्देशक रंगनाथ गुप्ता आयोजन को संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायेंगे साथ ही समस्त ग्रामवासियों की सहभागिता बनी रहती है।

Skip to content