डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- हाथी नाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूतहिया पुलिया के पास रेणुकूट के तरफ से आ रही है हाइबा में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम लगभग 5:30 बजे हाथी नाला थाना क्षेत्र के अंतर्गत भूतहिया पुलिया के पास रेणुकूट के तरफ से आ रही है हाइबा में अचानक आग लग गया जिसके उपरांत वाराणसी शक्ति नगर राज्य मार्ग पर अफरातफरी मच गया वहीं राहगीरों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची हाथी नाला थानाध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह ने समयानुसार मौके पर मौजूद दो दमकल वाहनों के मदद से आग पर काबू पाया गया।

Skip to content