सोनभद्र / सोन प्रभात / अनिल अग्रहरि/

ओबरा सोनभद्र।- स्थानीय थाना अंतर्गत बिल्ली रेलवे स्टेशन के समीप एक महिला अज्ञात कारणों से मंगलवार रात करीबन 10.30 बजे साड़ी का फंदा बनाकर अपने ही घर में फासी लगा ली घर में केवल दंपति ही रहते थे।

मृतिका रंजना पत्नी रमेश उम्र करीबन 25 वर्ष जिस वक्त घटना घटी जानकारी के अनुसार पति घर से बाहर पान बीड़ी का सेवन करने गया हुआ था। प्रशासन को सूचना पूर्व प्रधान राजा राम यादव के द्वारा दी गई। पति द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया कि दो माह पहले हमारा एक बच्चा पैदा हुआ था जिसकी किसी कारण मृत्यु हो गई जिसके कारण आए दिन चिंता किया करती थी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर विविध कारवाही की जा रही है वही मृतिका के परिजन सुबह आने के बाद पी एम के लिए शव को जिला अस्पताल भेजा गया।