सोनभद्र, सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य  

सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के दरमा मोड़ से बुधवार की सुबह दस बजे तीन गांजा तस्करों को दस दस किलो एक सौ चालीस ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार कर कहां की पुलिस ले गई हर चट्टी चौराहे पर चर्चा होती रही। इस संबंध में मांची, रायपुर, पन्नूगंज, एस ओ जी से भी जानकारी नहीं मिली।आज बृहस्पतिवार सुबह चंदौली जिले के नौगढ़ थाना क्षेत्र के पत्रकारों से बातचीत में जानकारी मिली कि चार गांजा तस्करों को नौगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार लोगों में एकबाल यादव पुत्र महावीर यादव निवासी तेनुआ थाना रायपुर जिला सोनभद्र, सुधीर यादव पुत्र रामचंद्र यादव निवासी तेनुआ थाना रायपुर जिला सोनभद्र,सुजीत पाल पुत्र ओमप्रकाश पाल निवासी भभौरा थाना चकिया जिला चंदौली के साथ एक पैशन प्रो बाइक भी बरामद की गई है। जो रमेश यादव पुत्र बबुली यादव निवासी तेनुआ के नाम से है।तीनों को नारकोटिक्स एक्ट की धारा 8/20 के तहत जेल भेज दिया गया है। दूरभाष पर सम्पर्क करने पर थाना प्रभारी नौगढ़ के सी सिंह ने बताया कि हमने मय हमराहियों सहित कहुअवा घाट पुलिया से गिरफ्तार किया है।नारकोटिक्स एक्ट के तहत सभी को जेल भेज दिया गया है।रायपुर थाना क्षेत्र काफी समय से विभिन्न प्रकार के तस्करी के लिए महफूज क्षेत्र माना जाता है। यहां पर सबसे ज्यादा पशु तस्करी होती है और गांजा तस्करी भी। पशु तस्करी रोकने में दो कांस्टेबल घायल हुए थे वहीं एक हेड कांस्टेबल को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। जिसके बाद पशु तस्करी पर ब्रेक लगा हुआ था। इधर लगभग चार महीने से गांजा और पशु तस्करी फिर से शुरू हो गई है। लेकिन रायपुर,मांची पुलिस अंकुश लगाने में पूरी तरह से नाकाम रही है। बुधवार की सुबह लगभग एक दर्जन से अधिक पीकप पशुओं को लेकर बिहार गयी। बृहस्पतिवार सुबह लगभग आधा दर्जन से अधिक पीकप पशुओं को लेकर बिहार गयी लेकिन कोई रोक टोक करने वाला नहीं है। इसी तरह पच्चीस पच्चास किग्रा गांजा रायपुर थाना क्षेत्र से अन्य क्षेत्रों में जाता है।जब नौगढ़ चंदौली की पुलिस सोनभद्र जिले से गांजा तस्करों को पकड़ कर ले जा रही है तो इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि रायपुर पुलिस की भूमिका क्या होगी। देखते हैं कि नवागत थाना प्रभारी एवं नवागत पुलिस अधीक्षक इस मामले को किस तरह हैंडल करते हैं।

Skip to content