संवाददाता–संजय सिंह

गुरूवार 12 सितंबर 2024 को  ब्लाक संसाधन केंद्र राबर्ट्सगंज पर  निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नवीन पाठ्य पुस्तक पर आधारित चार दिवसीय  शिक्षक प्रशिक्षण का शुभारम्भ आदरणीय खण्ड शिक्षा अधिकारी  द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया  खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया की वर्ष 2025 -26 तक प्रदेश को निपुण बनाने की गाइड लाइन शासन स्तर से जारी किया जा चुका है ऐसे में बच्चों को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान में उन्हें दक्ष करना है  साथ ही NCERT की नवीन पाठ्य पुस्तक पर आप की समझ अच्छी हो इसलिए सभी को प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से ग्रहण कर विद्यालय में इसे लागू करने को प्रेरित किया गया।


तत्पश्चात ARP हृदेश सिंह के द्वारा चार दिवसीय प्रशिक्षण की रूप रेखा से सभी शिक्षकों को अवगत कराया गया और आधारशिला क्रियान्वयन संदर्शिका  की वार्षिक कार्य योजना एवं साप्ताहिक शिक्षण चक्र के साथ NCF 2022 में दिए मुख्य विन्दुओं से परिचित करा कर प्रशिक्षण को प्रारम्भ किया गया और चार दिवसीय प्रशिक्षण को पूर्ण मनोयोग से ग्रहण कर अपने विद्यालय  को निपुण विद्यालय बनाने का आग्रह किया गया  प्रशिक्षण में कुल 100 प्रतिभागी प्रतिभाग किये हैं जो 50 – 50 के दो बैच के माध्यम अलग- अलग कमरों  में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है।


इस अवसर पर  घनश्याम सिंह, विमल कुमार, अवधेश कुमार त्रिपाठी, विजय कुमार आशा भारती सहित समस्त प्रतिभागी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Skip to content