रेनुकूट (मुर्धवा)/ उपमा गुप्ता/ सोन प्रभात
रेणुकूट पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत हाईटेक मोड़ के पास एक ट्रक की चपेट में आने से मछली व्यवसायी मुर्धवा निवासी राजू सोनकर की जान चली गई।
प्राप्त सूचना के अनुसार राजू सोनकर हाईटेक रोड पर D.C.Lewis स्कूल के सामने अपना निजी मकान बनाकर रहते थे जो कि आज दोपहर लगभग 3:00 बजे अपने पुत्र के साथ बाइक पर सवार होकर के कहीं आवश्यक कार्य से जा रहे थे। उनके निवास स्थान से लगभग 100 मीटर की दूरी पर उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई जिसमें राजू सोनकर बुरी तरह से घायल हो गए उनके पुत्र को भी चोटे आई।
दोनों लोगों को हिन्डाल्को अस्पताल ले जाया गया। जहां पर राजू सोनकर की जान नहीं बचाई जा सकी और उनकी मौत हो गई। वही उनके पुत्र को दवा और पट्टी करा कर छोड़ दिया गया।
आपको बताते चलें कि इस समय आये दिन बड़े-बड़े लोडेड भारी वाहन के चलने रेणुकूट से लेकर मुर्धवा के बीच भयंकर जाम की स्थिति देखने को मिल रही है। इसी कारण से आये दिन दुर्घटनाओं की संख्या में प्रतिदिन वृद्धि भी हो रही है।