हाथीनाला पुलिस ने दो वारंटी को किया गिरफ्तार।
डाला / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र- पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन पर जनपद में चलाएं जा रहें अभियान के तहत हाथी नाला थाना क्षेत्र से दो वारंटी को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
वहीं इस संबंध में हाथी नाला थानाध्यक्ष शिव प्रसाद सिंह ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय, व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में फरार चल रहे वारंटियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना हाथीनाला पुलिस टीम के द्वारा वारंटी नागेन्द्र पटेल उम्र लगभग 42 वर्ष पुत्र श्यामलाल निवासी खोखा थाना हाथीनाला मु0 नं. 710/21 तथा रामलखन उम्र लगभग 50 वर्ष पुत्र स्व० मथुरा निवासी गडदरवा को मु0नं0 169/21 के तहत गिरफ्तार करते हुए मा0 न्यायालय दुद्धी भेजा जा रहा है।