सोनभद्र/ सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य। 

सोनभद्र।  खजमुद्दीन पुत्र कुर्बान अली और सिबुल बीवी पत्नी खजमुद्दीन अंसारी निवासीगण ग्राम मड़पा थाना अधौरा जनपद कैमूर (बिहार) 3-समीम पुत्र इस्लाम अंसारी निवासी ग्राम-धर्मदासपुर थाना-रामपुर बरकोनिया-जनपद सोनभद्र उक्त तीनों लोग अपनी मोटर साइकिल नंबर UP 64 AP 1804 से रॉबर्ट्सगंज से अपने घर मड़पा वापस जा रहे थे कि कस्बा रामगढ़ थाना क्षेत्र पन्नूगंज स्थित पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर गाड़ी संख्या UP 64 AM 4053 तेज रफ्तार अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से टकरा गई  जिससे मोटरसाइकिल सवार खजमुद्दीन व समीम पता उक्त गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पन्नूगंज पुलिस व 108 एम्बुलेंस की सहायता से घायलों को निकट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तियरा थाना क्षेत्र पन्नूगंज लाया गया जहां डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के दौरान खजमुद्दीन को मृत घोषित कर गया। 

समीम को जिला अस्पताल लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज रेफर कर दिया गया पन्नूगंज पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए मर्चरी हाउस लोढ़ी रॉबर्ट्सगंज भेजवा दिया गया मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं।

Skip to content