दुद्धी / सोनभद्र – जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनप्रभात
दुद्धी सोनभद्र अखिल भारतीय मद्धेशीय/कांदु वैश्य सभा शाखा दुद्धी के तत्वाधान में संत शिरोमणि बाबा गणिनाथ गोविंद जी का जयंती समारोह एवं वार्षिकोत्सव 14 सितम्बर 2024 शनिवार को धूमधाम से मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन की तैयारी में दुद्धी हलवाई समाज के नगर अध्यक्ष दीपक गुप्ता के नेतृत्व में महामंत्री धीरू कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष जगत नारायण , उपाध्यक्ष विशुनचंद, शंभुनाथ और संगठन मंत्री संतोष गुप्ता ने विशेष भूमिका निभाई है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राजाराम गुप्ता (शक्तिनगर) पधारेंगे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में नगर अध्यक्ष दुद्धी कमलेश मोहन, गोपाल प्रसाद गुप्ता, डॉ. अनिल प्रसाद साह, कमल क़ानू (पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि), अनिल कुमार (किसान बीज भंडार) और बिपिन बिहारी (पूर्व जिला महामंत्री भाजपा सोनभद्र) शामिल होंगे।
समारोह की तैयारियों को लेकर नगर में उत्साह का माहौल है, और इसे भव्य रूप से मनाने का जोर शोर से चल रहा है। अजीत मोबाईल द्वारा भी जन जागरण किया जा रहा है। सभी गणमान्य अतिथि, संगठन के पदाधिकारी और समाज के सदस्य इस आयोजन को सफल बनाने के लिए तत्पर हैं।