सोनभद्र कर अधिवक्ता संगठन का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न।
संवाददाता/ संजय सिंह/ सोन प्रभात
सोनभद्र के नवनिर्वाचित कर अधिवक्ता संगठन सोनभद्र का आज प्रथम कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह विलास बैंक्वेट हॉल संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बार के सरक्षक विजय शंकर त्रिपाठी व संचालन संरक्षक श्री अशोक कुमार श्रीवास्तव ने किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लक्ष्मी कांत त्रिपाठी एडिशनल कमिश्नर (अपील) राज्यकर सोनभद्र रहे तथा विशिष्ठ अतिथि श्रीमती पूनम सिंह अध्यक्ष सोनभद्र बार एसोसिएशन तथा श्री श्याम बिहारी यादव अध्यक्ष डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया तदुपरांत मुख्य अतिथि लक्ष्मीकांत त्रिपाठी एडिशनल कमिश्नर (अपील) कर राज्य कर सोनभद्र द्वारा कर अधिवक्ता संगठन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई
तथा विशिष्ट अतिथि श्याम बिहारी यादव द्वारा नवनिर्वाचित महामंत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई तथा शेष पदाधिकारी को विशिष्ट अतिथि सोनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पूनम सिंह द्वारा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सीनियर अधिवक्ता जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सी ए अखिलेश पांडेय, सीनियर पत्रकार अरविंद केशरी, सिविल बार के पूर्व अध्यक्ष सी पी द्विवेदी, नरेंद्र पाठक, तथा विनोद कुमार चौबे के साथ साथ मुख्य अतिथि व विशिष्ठ अतिथियो द्वारा सम्बोधित किया गया बार की नई कार्यकारिणी में
अध्यक्ष. धर्मेंद्र कुमार ओझा, उपाध्यक्ष. विमल कुमार तिवारी, महामंत्री. शिवाराम सिंह, सह सचिव. विकास सिंह कुशवाहा, कोषाध्यक्ष. पंकज शेखर, संगठन सचिव. आनंद श्रीवास्तव, लेखा परीक्षक. गोविंद प्रसाद, प्रवक्ता. मकसूद अली व शैलेश देव पांडेय रहे ।
इस अवसर पर बार के पूर्व कार्यकारिणी के का० अध्यक्ष पवन कुमार शर्मा, का० महामंत्री श्री प्रकाश यादव, का० कोषाध्यक्ष भगत सिंह तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्ति उबैद अहमद सिद्दीकी, धीरज सिंह मौर्य, सी ए अखिलेश पांडेय,सी ए एस. बी. सिंह, सी ए अजय दुबे, सी ए गिरिजा प्रसाद, सी ए अंकित गुप्ता, सी ए धीरेंद्र अग्रहरी, सी ए संदीप जायसवाल अधिवक्ता शुभ्रम सिंह, अखिलेश पांडेय, अनिल सिंह, जे के श्रीवास्तव, राम प्रसाद यादव, सत्येंद्र कुमार सिंह, संजय कुमार, प्रदीप सिंह, शुशील श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव, सुरेश यादव, पंकज द्विवेदी, विद्यावती सिंह, विजय प्रकाश यादव, विजित मिश्र, रितेश कुमार मिश्र, करन कुमार, ऋषभ श्रीवास्तव उपस्थित रहे।