सोनभद्र/ सोनप्रभात/ वेदव्यास सिंह मौर्य / संजय सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार ने जागृति अवस्थी को सोनभद्र जिले का मुख्य विकास अधिकारी के रुप में नयी तैनाती दी है। इससे पहले सोनभद्र के पुलिस अधीक्षक के पदों समेत राज्य के 17 जिलों में भी बीते दिनों बदलाव देखे गए थे।
जागृति अवस्थी इससे पहले प्रयागराज जिले में संयुक्त मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात थीं। सिविल सेवा परीक्षा 2020 में टॉपर बैच से रहीं हैं। वर्तमान में सोनभद्र मुख विकास अधिकारी के पद पर तैनात रहे सौरभ गंगवार को मेरठ में सीटी मजिस्ट्रेट के पद पर तैनात किया गया है।