दुद्धी – अमवार कालोनी में 6 वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबने से मौत।
दुद्धी – सोनभद्र / जितेन्द्र कुमार चन्द्र वंशी ब्यूरो चीफ सोन प्रभात
दुद्धी सोनभद्र विकासखंड अंतर्गत अमवार कॉलोनी में शुक्रवार को विद्यालय पढ़ने गए 6 वर्षीय बालक की गड्ढे में डूबने से मौत को लेकर क्षेत्र में मातम छा गया ।
पिता प्रमोद कुमार की माने तो बालक हिमांशु कॉलोनी स्थित विद्यालय में पढ़ने गया था परंतु विद्यालय से छुट्टी के उपरांत दोपहर 2:00 बजे तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग चिंतित हो गए और शुभचिंतको व परिजनों के यहां खोजबीन के उपरांत बालक के नहीं मिलने पर स्थानीय अमवार चौकी को सूचना दिया । पुलिस व परिजनों की शुक्रवार की खोजबीन से दिन बिता ही था कि शनिवार को वर्षा का पानी भरे गड्ढे में पानी में उतराया हुआ हिमांशु का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को सूचित किया। नन्हे लाडले की मृत्यु को लेकर परिवार में कोहराम मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था । अमवार चौकी इंचार्ज मनोज सिंह ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुद्धी भेजा। घटना के कारणों की जांच में पुलिस जुटी।