दुद्धी / सोनभद्र : जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी/  ब्यूरो चीफ सोन प्रभात

सोनभद्र – ओबरा   तहसील के  नवसृजित विकास खण्ड कोन अंतर्गत ग्राम पंचायत कचनरवा में मुख्य मार्ग कोन  कचनरवा  विंढमगंज , बागेसोती मार्ग , अस्पताल रोड से सटे मुख्य मार्ग  के किनारे  जगह-जगह रोड खराब हो गए हैं जहां लगभग  थोड़ी बरसात ही सड़क तालाब में तब्दील हो जाता है वहीं दूसरी सड़क किनारे मुर्गा, मछली के दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण करके मांस ,मछली की खुली दुकानें लगायी जाती है जो कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा संबंधित विभाग को स्पस्ट निर्देश दिया गया है कि खुले में मांस मछली की बिक्री न हो किन्तु माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश  को दरकिनार करते हुए स्थानीय दुकानदारों द्वारा सड़क अतिक्रमण करके खुलेआम मांस मछली की बिक्री की  जाती है  जिससे उठ रहे दुर्गंध से आने जाने वाले लोगों व संभ्रांत लोगों  को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है|

ग्रामीणों का कहना है कि  लोगों का सड़क पर चलना दुश्वार  है साथ ही इन मुर्गा मछली अंडा की खुली दुकानों से उठ रही दुर्गंध के कारण आम जनमानस में बीमारी फैलने का भी खतरा बना रहता है इस रास्ते से जाने वाले पंचायत बागेसोती , लौकवा खाडी, बड़ाप् बरवाहीखोली, किशुनपुर वा, पीपरखाड़ सहित झारखंड, हॉस्पिटल रोड , बागेसोती रोड  मुख्य मार्ग पर दर्जनों ग्राम पंचायत लोगों का आना जाना रहता है जो कि  लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गया है  | बतातें चले कि  खुले मांस मछली से आम जनमानस में बीमारी फैलने का खतरा बना रहता है | इस रास्ते से आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है  जिसे हर समय मुर्गा मछली के दुकानदारों से झगड़ा होने की हमेशा संभावना बनी रहती है |ग्रामीण अरुण कुमार  शर्मा, बिहारी, राजेंद्र, प्रदीप आदि ने जिलाधिकारी  व स्थानीय प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए तत्काल अतिक्रमण हटाने की माँग की है।