मुख्य समाचार
तेज वारिस में कच्चा मकान गिरने से अधेड़ की मौत सोनभद्र.
सोनप्रभात, वेदव्यास सिंह मौर्य
सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पड़री में रविवार की दोपहर में मुसला धार वारिस में कच्चा मकान गिरने से एक अधेड़ की मौत हो गई। बता दें कि रामजीत पुत्र काशी उम्र लगभग 58 वर्ष अपने घर में थे। अचानक दोपहर में तेज बारिश होने लगी और मकान एकाएक गिर गया उसी दबकर मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची रायपुर पुलिस पंचायत नामा भर कर पोस्ट मार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है।