जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी ब्यूरो चीफ सोनभद्र ,

दुद्धी सोनभद्र ब्लाक के महुली में रविवार को राजा बरियार शाह रामलीला कमेटी की बैठक किया गया। जिसमें पिछले वर्ष की कमेटी को भंगकर नया कमेटी का गठन किया गया। बैठक में सर्व सम्मति से अरविंद जायसवाल को अध्यक्ष चुना गया । उपाध्यक्ष सोनू जौहरी विरेन्द्र कुमार व राजकपूर सचिव नन्द किशोर व राकेश कनौजिया कोषाध्यक्ष अमित कुमार व अमानुल्ला , प्रबंधक विजेन्द्र कुमार पंकज कुमार बुद्ध नाथ राजनाथ गोस्वामी विवेक कनौजिया , मुख्य संरक्षक संजीव कुमार जौहरी, संरक्षक वेद प्रकाश यादव भूलू राम कनौजिया रामकेश जायसवाल कामेश्वर कनौजिया राजदेव जायसवाल को बनाया गया।

अध्यक्ष श्री जायसवाल ने बताया कि 12 दिन रामलीला खेला जाएगा वहीं गर्व की बात है कि क्षेत्रों में रामलीला खेलने की परम्परा धिरे धिरे कम होता जा रहा है वहीं महुली में लगातार 61 वर्षो से रामलीला खेला जा रहा है। यहा आस पास के तीन चार गांवों के आते है। धार्मिक मंचन में लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले कर रामलीला का आयोजन करते हैं