Dala/Sonbhadra : Anil Agrahari / Sonprabhat
डाला सोनभद्र- विकास खंड चोपन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला कजरहट में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बकरियों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को मौसम के करवट बदलते ही विकास खण्ड चोपन क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटा के टोला कजरहट के जंगल में बकरियां चरने गई थी उसी दौरान तेज गरज तड़क के साथ बारिश शुरू हो गया और कजरहट के पहाड़ी जंगल में तीन गाभीन बकरियों को आकाशीय बिजली मार दिया और तीनों बकरियों की मौत हो गई जिसका जानकारी राजकुमार पुत्र रामसरन बैगा निवासी कजहरट कोटा ने बताया है वहीं उक्त मामले को लेकर क्षेत्रीय लेखपाल को भी सूचना देने की बात बताई गई।