gtag('config', 'UA-178504858-1'); दुःखद - पिता की जिंदगी अधंविश्वास की भेंट चढ़ी, भूत-प्रेत के चक्कर में बेटे ने उड़ाई गर्दन। - Son Prabhat Live
मुख्य समाचार

दुःखद – पिता की जिंदगी अधंविश्वास की भेंट चढ़ी, भूत-प्रेत के चक्कर में बेटे ने उड़ाई गर्दन।

चोपन/ सोनभद्र – अनिल अग्रहरि /  सोन प्रभात
                                                      ,                           सोनभद्र जिले मे चोपन थाना क्षेत्र के कानोपान गांव में भूत-प्रेत के चक्कर में इकलौते कलियुगी बेटे द्वारा अपने ही पिता की गर्दन धड़ से अलग किए जाने का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पुलिस ने रविवार की देर शाम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आरोपी फरार बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कालू सिंह और सीओ सिटी डा. चारू द्विवेदी ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और आरोपी के शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए। आरोपी की देर रात तक तलाश जारी थी।


बताते हैं कि चोपन थाना क्षेत्र के कानोपान गांव निवासी रवि खरवार को अपने बेटी की बीमारी को लेकर, अपने ही माता-पिता पर, जादू-टोना किए जाने का शक था। बताते हैं कि रविवार को इसी बात को लेकर उसका माता-पिता से विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बढ़ गई कि रवि ने अपने मां की लाठी से पिटाई शुरू कर दी। इस पर वहां मौजूद उसके 65 वर्षीय पिता सोनेश्वर खरवार ने एतराज जताया तो उसने घर में रखी कुल्हाड़ी लेकर गर्दन पर कई वार कर डाले। कुल्हाड़ी के वार से कुछ ही मिनटों में गर्दन धड से अलग हो गई। वारदात के बाद परिवार में कोहराम मच गया। वहीं, पुलिस के कार्रवाई के डर से परिवार के सभी सदस्य भाग खडे़ हुए।फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और लैब जांच के लिए नमूने उठाए। मामले को लेकर पुलिस की तरफ से देर रात तक कार्रवाई का क्रम बना हुआ था।



बताते हैं कि हत्यारोपी रवि खरवार का ढाई वर्षीय पुत्र पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था। इसको लेकर वह ओझा से झाड़फूंक कराने में लगा हुआ था। बताया जाता है कि ओझा ने उससे कहा कि उसके माता-पिता ने कुछ ऐसा जादू-टोना कर दिया है जिससे उसका बेटा बीमार हो गया है। इसी बात को लेकर रविवार को परिवार में विवाद की स्थिति बनी और आपा खोए रवि ने अपने ही पिता की नृःशंस हत्या कर दी।
बताते चलें कि ओझाओं की करतूत के चलते लगातार होती हत्याओं के बावजूद, ओझा-सोखा पर प्रभावी कार्रवाई न किए जाने से भी, अंधविश्वास के चलते हत्या-जान जाने का क्रम बना हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
.
Website Designed by- SonPrabhat Web Service PVT. LTD. +91 9935557537
.
Close
Skip to content