दो बाइक में टक्कर, बाइक सवार घायल।
डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात
डाला सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलगुडवा तिराहे पर तेज रफ्तार से जा रही बाइक सवार में खड़ी बाइक सवार को जोरदार मारा टक्कर बाइक के साथ बाइक सवार घायल हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार लगभग 11:00 बजे चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेलगुडवा तिराहे पर पहले से खड़ी पैशनप्रो यूपी 65 एपी 6203 बाइक सवार एमडी फरीद आलम पुत्र मोहम्मद इरफान अली निवासी देशाटन कोन सोनभद्र को देशाटन कोन से राबर्ट्सगंज के तरफ जा रहा था उसी दौरान तेलगुडवा तिराहे पर डाला के तरफ से जा रही सुपर स्प्लेंडर यूपी 64 एबी 5672 बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मारते हुए घायल कर दिया इस घटना में दोनों बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने स्थानीय लोगों के मदद से घायल को एंबुलेंस के द्वारा चोपन अस्पताल भेजवाया गया।