सोनभद्र / अनिल कुमार अग्रहरि/ सोन प्रभात

सोनभद्र । पिछले 15 घंटे से लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित।



सड़कों पर भरा पानी आवागमन बाधित , कई इलाकों में पेड़ गिरे, बिजली सप्लाई कई घंटे से बाधित।

जिले में कुल 264 एमएम की हुई बरसात।



सबसे ज्यादा दुद्धी में 95 एमएम, रॉबर्ट्सगंज में 81 एमएम।

वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर रॉबर्ट्सगंज में उरमौरा के पास सड़क भरा पानी।

धंधरौल बांध के सभी 22 गेट फिर खोल दिए गए हैं।

नगवां बांध के सभी भी नौ गेट खुल गए हैं।

मांची थाने को जाने वाले मार्ग पर पानी लगने से सड़क सम्पर्क कट गया है।

कोन-खराऊँधी से झारखंड को जाने वाले मार्ग की पुलिया पर तीन फ़ीट पानी चल रहा है।

कनहर बांध के भी दरवाजे खुले है, नजारा देखने लोग पहुंचते रहे।

Skip to content