दुद्धी – सोनभद्र/ जितेन्द्र कुमार चन्द्रवंशी
दुद्धी सोनभद्र तहसील मुख्यालय अंतर्गत दुद्धी बार एसोसिएशन का पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल माननीय प्रशासनिक न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज उत्तर प्रदेश से गत दिनों सर्किट हाउस रावर्ट्सगंज में मिला। दुद्धी बार एसोसिएशन के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा जनपद सोनभद्र उत्तर प्रदेश स्थित वाह्य न्यायालय दुद्धी में सिविल जज जूनियर डिवीजन एवं अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन अपर जनपद एवं सत्र न्यायाधीश तथा अपर मुख्य दण्डा अधिकारी , उपजिलाधिकारी / मजिस्ट्रेट दुद्धी उप जिलाधिकारी न्यायिक दुद्धी तहसीलदार और नायब तहसीलदार न्यायालय दुद्धी तथा न्यायालय अभिलेख अधिकारी व सहायक अभिलेख अधिकारी का न्यायालय स्थापित है ।
वाह्य न्यायालय दुद्धी जनपद सोनभद्र मुख्यालय से करीब 80 किलोमीटर दूर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है वादकारी हित में माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद प्रयागराज द्वारा जनपद स्तरीय क्रमशः अपार जनपद एवं सत्र न्यायाधीश तथा अपर न्यायिक मुख्य दंडाधिकारी न्यायालय की स्थापना अपने पत्र संख्या 16697 / 61 बी एडमिन A 3 दिनांक 29 नवंबर 2017 तथा पत्र संख्या 16607 / 61 बी एडमिन A 3 दिनांक 27 नवंबर 2017 को उत्तर प्रदेश शासन को अधिसूचना जारी करने हेतु पत्राचार किया गया है । सूत्रों द्वारा प्राप्त सुचना अनुसार ग्राम डुमरडीहा में दुद्धी में नए न्यायालय भवन की स्थापना हेतु भूमि क्रय करने के लिए शासन को पत्र प्रेषित किया गया है जो वर्तमान में संचालित न्यायालय दुद्धी सोनभद्र से करीब 6 किलोमीटर दूर है तथा आवागमन के साधन का अभाव व रास्ते में तीन रेलवे फाटक पड़ने तथा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण उचित नहीं है आराजी नंबर 2550 क /1.4640 हेक्टेयर व 2550 ख/ 0.0200 हेक्टेयर भूमि जहा पर न्यायालय वर्तमान समय में संचालित है यहां पर शासन के मनसा अनुरूप बहुमंजिला न्यायालय भवन बनाने के लिए भूमि पर्याप्त है । जिसके मद्देनजर जनहित को ध्यान में रखते हुए एक ही छत के नीचे दुद्धी में न्यायालय का संचालन कराए जाने हेतु अनुमति प्रदान करे। जिससे सस्ता और सुलभ न्याय वादकारियों को प्रदान कराई जा सकें। दुद्धी बार एसोसिएशन प्रतिनिधिमंडल में पूर्व अध्यक्ष रामपाल जौहरी एडवोकेट , एल्डर कमेटी चेयरमैन प्रेमचंद यादव एडवोकेट , सचिव अशोक कुमार गुप्ता एडवोकेट सहित उमेश चंद गुप्ता एडवोकेट, आशीष कुमार जायसवाल एडवोकेट मौजूद रहें।