डाला / सोनभद्र / अनिल अग्रहरि/ सोन प्रभात

डाला सोनभद्र- स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत हाइवे ब्रेक प्वाइंट के सामने बंद दुकानों के सटर का ताला तोड़ कर चोरों ने दुकान के सामान के साथ नगद लेकर हुए फरार, जांच को लेकर पुलिस कर रही हिला हवाली प्राप्त जानकारी के मुताबिक बिते मंगलवार की रात्रि को चोपन थाना क्षेत्र के तेलगुडवा में स्थित दो दुकानों में दिव्यांश मेडिकल स्टोर और उसके बगल में मोटर स्पेयर पार्ट्स की दुकान का सटर व ताला तोड़ कर चोरों ने चोरी कर चलते बने वहीं दुकानों से चोरो ने एक दुकान से चार हजार और पार्ट्स की दुकान से दस हजार रुपए जिसकी जानकारी भुक्तभोगी सुरेश कुमार ने दिया सुरेश कुमार ने बताया कि मुझे सूचना मिली कि आपकी दुकान का ताला टूटा है मैं भाग कर पहुंचा तो देखा तो लाक टूटा हुआ है हमने डायल 112 पुलिस को सूचना दिए। 

वहीं सूचना पाकर मौके पर डायल 112 पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए चोपन थाना को अवगत करवाने की बात कही जिसके उपरांत हमने हलका चोपन थाना इंचार्ज मेराज खान को मोबाइल पर सूचना दिया तो उन्होंने कहा कि कल आकर मौका मुआयना करेंगे इसके वावजूद भी हमने तहरीर लेकर चोपन  थाना में भटकते रहे लेकिन ना तहरीर लिया गया ना कोई सुनवाई  हुई ।

Skip to content